इसरो ने 100वां उपग्रह प्रक्षेपित कर इतिहास रचा इसरो ने 12 जनवरी 2018 को 100वां उपग्रह लॉन्च करके रिकॉर्ड कायम किया. इसरो ने यह उपग्रह सैटलाइट लॉन्चिंग वीइकल पीएसएलवी से प्रक्षेपित किया. इसरो द्वारा इस दौरान 31 उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण किया गया. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किये गये पीएसएलवी सी-40 से तीन स्वदेशी और 28 विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया. विदेशी सैटलाइट्स में कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के उपग्रह शामिल थे. इसरो भारत का सबसे बड़ा रॉकेट फैट बॉय लॉन्च किया करने को तैयार • भारतीय उपग्रहों में से एक 100 किलोग्राम का माइक्रो सैटेलाइट और एक पांच किलोग्राम का नैनो सैटेलाइट शामिल है. • अन्य 28 सैटेलाइट कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के हैं. इन सभी 31 उपग्रहों का कुल वजन 1323 किलोग्राम है. • अर्थ नैविगेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया 100वां उपग्रह कार्टोसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है. • इसरो के अधिक...